डीएम का आदेश, नये सत्र में प्रवेश हेतु फीस को लेकर विद्यार्थियों का नाम ना काटे स्कूल प्रबंधन

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार की शाम सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को आदेशित करते हुए विद्यालय में अगले सत्र में प्रवेश को लेकर सहूलियत दिये जाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत नये सत्र में प्रवेश के लिए माह-अप्रैल व मई व जून की जो फीस पहले ही जमा कराई जाती है, उसके लिए अभिभावकों की बाध्यता को खत्म किया जाये। साथ ही इस दौरान अगर कोई फीस जमा करने में असमर्थ है तो किसी भी विद्यार्थी का नाम ना काटा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवधि के फीस को आगामी माह में चार्ट तैयार अभिभावकों को सूचित करें। उक्त आदेश जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के कारण प्रभावित कारोबार को देखते हुए दिया है।