कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने शनिवार को अपनी निधि से एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अलावा एक सप्ताह पूर्व एमएलसी ने 25 लाख रुपए मेडिकल संबंधित सामानों के लिए जारी किए थे।
भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सीएम योगी की पहल पर सीएम कोविड केयर फंड में अपनी निधि से एक करोड़ दिया हैं। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी को इस आशय के साथ पत्र भेजा है कि संकट की इस घड़ी में कोरोना महामारी से हमारा देश मजबूती से सामना कर रहा है। इस दिशा में कोरोना महामारी में आवश्यक और उपयोगी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सम्बन्धी वस्तुओं के प्रबंध के लिए वो अपने निधि से एक करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं।
एमएलसी ने कहा, “हम उन जाबांजो को सलाम करते हैं जो इस महामारी के खिलाफ बिना किसी डर के चौबीसों घंटे सेवा दे रहे हैं। डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और दैनिक जरूरतों को पूरा करने वाले लोग। दुनिया इस समय वायरस के अत्यधिक प्रभाव के साथ महामारी से गुजर रही है जिसे आज तक हममें से किसी ने भी अनुभव नहीं किया है। एमएलसी ने आगे कहा कि इसके अलावा भी यदि किसी प्रकार की आवश्यकता होती है तो मैं मदद करने के लिए सदैव उपलब्ध हूं।
बतादें, इसके पहले भी एमएलसी ने जिले में महामारी से बचाव के लिए मेडिकल संबंधित सभी आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए 25 लाख रुपए अपनी निधि से जारी कर चुके हैं।
" alt="" aria-hidden="true" />